चौरीचौरा: पीड़ित को लेकर झंगहा थाना पहुंचे विधायक ने दर्ज कराया मामला
चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद शनिवार को एक पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित को साथ लेकर झंगहा थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने पीड़ित का मुकदमा दर्ज कराया। विधायक ने बताया कि झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नम्बर दो के टोला आमघाट निवासी रामसहाय निषाद पिछले चार दिनों से झंगहा थाना का चक्कर लगा रहे थे।