नवा बाज़ार: नावा बाजार जिला परिषद सदस्य की सास का आकस्मिक निधन
नावा बाजार जिला परिषद सदस्य रीना देवी के सास आरती देवी का आकस्मिक निधन सोमवार के शाम 5 बजे अपने आवास चेचरिया मे हो गया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजबली महारा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपने पैतृक आवास ग्राम चेचरिया बरवा घाट में दाह संस्कार किया जाएगा।