भांडेर: बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर फिर विवाद, प्रशासन ने किया शांत
Bhander, Datia | Nov 26, 2025 बस स्टैंड के पास स्थित कब्रस्तान को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है दिल्ली में रहने वाले भांडेर निवासी इसरार खान का निधन होने के बाद जब परिजन उनका शव अंतिम संस्कार के लिए भांडेर लाए,तो बस स्टैंड के पास स्थित कब्रिस्तान में दफनाने पर आपत्ति जताई गई। अचानक हुए विवाद के कारण मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई सूचना पर प्रशासन के लोग पहुंचे मामले को शांत कराया।