हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगा तट बांध के भीतर स्थित एक किसान की कीमती जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। दबंगों ने 14 बीघा कृषि योग्य भूमि पर सीमेंट के पिलर गाड़ दिए हैं। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्राम पिपलोती खुर्द निवासी मुतलिब अहमद पुत्र लताफत के अनुसार, उनकी 14 बीघा कृषि योग्य भूमि।