सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बांधी मौहार मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी कि मूर्ति को अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा खंडित किया गया है।साथ ही एक युवक का आधार कार्ड मंदिर की चौखट में मिला है।सनातन धर्म को मानने वाले ग्रामीण व बजरंग दल के लोग बांधी मौहार मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में धंरने पर बैठे थे।इस बीच सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के आश्वासन पर धरना टला।