कटिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को भसना चौक पहुंचेंगे, तैयारियां ज़ोरों पर
विधानसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को जनसभा को संबोधित करने के लिए भसना चौक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शनिवार की शाम 5 बजे भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाजपा के अन्य नेताओं के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे थे और तैयारी का जायजा ले रहे थे।