कटिहार: पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को भसना में भरेंगे हुंकार, डीएसपी ट्रैफिक ने रूट चार्ट की जानकारी दी
PM नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिन के डेढ़ बजे भसना में जनसभा को संबोधित करेगें । कार्यक्रम के दौरान रूट चार्ट की यातायात थाना में शाम पाँच बजे जानकारी देते हुए Dy SP ( ट्रैफिक ) सद्दाम हुसैन ने कार्यक्रम के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुछ मार्गों में आवागमन की दृष्टिकोण से डायवर्ट किए हैं तो पार्किंग के लिए भी जगह चिन्हित किए गए हैं ।