जींद: उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा: जिले की मंडियों में गत दिवस तक 1,42,681 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई
Jind, Jind | Oct 22, 2025 उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले की विभिन्न मंडियों में धान की आवक और खरीद कार्य पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहे हैं। गत दिवस तक जिले की मंडियों में 1,42,681 मीट्रिक टन धान खरीदी जा चुकी है। नरवाना मंडी में 67,710 मी.टन, उचानामंडी में 14,755 मी.टन, सफीदों में 17,808 मी.टन, धमतान में 14,489 मी.टन, पिल्लूखेड़ा में