जामा: डीडीसी भैरवपुर पंचायत सचिवालय के आंगनबाड़ी केंद्र कोल्हुआ पहुंचे, जायजा लिया
Jama, Dumka | Oct 17, 2025 भैरवपुर पंचायत सचिवालय शुक्रवार 12 बजे डीडीसी जायजा लेने पहुंचे।पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक उपस्थित थे।डीडीसी ने पंचायत सचिव को पंचायत भवन की स्वच्छता एवं सभा भवन की रंगाई पुताई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।आंगनबाड़ी केंद्र कोलहुआ का भी निरीक्षण किया गया।बच्चों की उपस्थिति पंजी की जांच तथा पोषण वाटिका बेहतर ढंग से विकसित करने का निर्देश दिए।