आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर झारखंड बंद का कर्रा प्रखंड में शनिवार को व्यापक असर रहा. ज्ञात हो कि प्रखंड के कर्रा चौक, उड़िकेल मोड़, स्टेशन चौक कर्रा, कसीरा, पड़गांव, जलटंडा, जलंगा कैंची मोड़, कच्चाबारी मोड़ सहित अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक छोटी-बड़ी गाड़ियों का अवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया. जिससे राहगीरों