सकलडीहा: पूरा विजई स्थित चंद्रावती घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो मासूम गहरे पानी में डूबे, ग्रामीणों ने बचाई जान
बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा विजई गांव स्थित चंद्रावती घाट पर रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा स्नान के दौरान दो मासूम बच्चे गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से दोनों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।