पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के नावाटाड पंचायत के मध्या में लगभग चार करोड़ की लागत से बन रहा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन संवेदक के लापरवाही के कारण लगभग आठ वर्षो से अधुरा पड़ा है। जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने अधुरा भवन को पूर्ण कराने की मांग की है। ताकि इस क्षेत्र sc st और OBC के छात्राओ को लाभ मिल सके। भवन के आभाव में छतरपुर कस्तूरबा आवासीय विद्