श्रीनगर: साइबर सेल श्रीनगर ने ऑनलाइन ठगी के पीड़ित के खाते में ठगी की धनराशि सुरक्षित वापस लौटाई, पीड़ित ने जताया आभार
सोहन सिंह ने साइबर सेल श्रीनगर में एक शिकायती पत्र दिया कि कुछ लोगों द्वारा वादी के साथ कुल ₹93,000/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। जिसके बाद साइबर सेल श्रीनगर द्वारा की गई तकनीकी जाँच एवं बैंक डिटेल्स के आधार पर सतत प्रयास किए गए। टीम की विशेषज्ञता व त्वरित कार्यवाही से सफलता प्राप्त हुई जिसमें वादी द्वारा धोखाधड़ी में गवांई गई शत-प्रतिशत धनराशि लौटाई।