खलीलाबाद: सेमरियावा क्षेत्र के किसानों ने प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाई, फसलों के अवशेष जलाने से बढ़ा प्रदूषण
सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र में प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद किसान फसलों के अवशेष जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बिना स्ट्रॉ रीपर के कंपाइन मशीनों से कटाई के बाद खेतों में पराली जलाई गई, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ा और मिट्टी की उर्वरक क्षमता प्रभावित हुई। जिलाधिकारी के जुर्माना आदेश के बावजूद किसान खुलेआम खेतों में अवशेष जलाते नजर आ रहे हैं।