बिल्सी: लोथर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर घूर और बटिया पर जेसीबी चलवाने का आरोप लगाया, बिल्सी तहसील में की शिकायत
Bilsi, Budaun | Oct 16, 2025 बदायूं जिले के बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव लोथर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों के घूर पर जेसीबी चलवाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत बिल्सी तहसील में अधिकारियों से की है। लोथर निवासी ज्ञान सिंह त्यागी ने आरोप लगाते हुए बताया उनके गांव में गाटा संख्या 127 पर गांव के लोग घूर और बटिया लगाते हैं।