परिहार: परिहार में मानसिक रूप से कमजोर महिला लापता, तलाश जारी
परिहार थाना क्षेत्र की संजन देवी, पत्नी सुधीर राय, पुत्री ध्यानी राय, निवासी घाघरा, शंकरपुर से घाघरा लौटते समय लापता हो गई हैं। बताया गया है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें तुरंत सुरक्षित पाया जाना आवश्यक है।सभी से अपील है कि यदि संजन देवी कहीं दिखाई दें तो तुरंत संपर्क करें।संपर्क सूत्र: 9570412378, 9939350756, 7542007914 कृपया जानकारी साझा कर