उचेहरा: मिठाई लाल कुशवाहा बने युवक कांग्रेस उंचेहरा ब्लॉक के अध्यक्ष, बिहटा व गोवराव कला में निकला जश्न
कांग्रेस पार्टी में युवा तरुणाई को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।उसी क्रम में सदस्यता अभियान चला युवाओ को जोड़ते हुए युवक कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिव चुनने का ऑप्शन बोटिंग के माध्यम से दिया गया था।उंचेहरा ब्लॉक में सर्वाधिक मत मिठाई लाल कुशवाहा को मिले और वह बने ब्लॉक अध्यक्ष।