लिधौरा: धामना गांव: रुपयों के लेनदेन में विवाद, व्यक्ति लोहे के पाइप से पीटा, बचाने गई बहू भी घायल
धामना गांव से घटना सामने आई है। जहां पर रूपों के लेनदेन पर विवाद हुआ विवाद में व्यक्ति के साथ लोहे के पाइप से मारपीट की गई।बचाने गई बहु के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना की शिकायत नजदीकी थाने में की गई है।