खलीलाबाद: त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना का सख्त निर्देश, कानून हाथ में लिया तो होगी कार्रवाई
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने त्यौहारों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।