करनैलगंज: करनैलगंज में मतदाता सूची परिष्करण व जागरूकता कार्यक्रम, एसडीएम ने जानकारी अपडेट करने की अपील की
करनैलगंज मे मतदाता सूची परिष्करण और जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम मंगलवार 12 बजे आयोजित हुआ। SDM करनैलगंज की अध्यक्षता मे BLO, सुपरवाइजर और निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। बूथ संख्या 12, 15, 23, 26 और 41 पर 120 से अधिक मतदाताओं को SIR प्रपत्र वितरित किए गए। SDM ने मतदाता सूची की शुद्धता को लोकतंत्र की शक्ति बताते हुए मतदाताओं से जानकारी अद्यतन करने की अपील की।