तमाड़ 1: गोसाईडीह में सड़क दुर्घटना पर विधायक ने जताया दुख
Tamar 1, Ranchi | Oct 30, 2025 तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि गोसाईडीह में हुए गंभीर सड़क दुर्घटना में लोगों के देहांत होने की अत्यंत दुखद खबर मिली है । हमारी ओर से हर संभव मदद का प्रयास जारी है । ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को दुख सहने का साहस प्रदान करें । यह जानकारी आज गुरुवार को शाम 4:00 बजे दी गई ।