बागपत: खेकड़ा क्षेत्र की महिला ने SP से की शिकायत, युवती का नंबर न देने पर विशेष समुदाय के युवकों पर मारपीट का आरोप
Baghpat, Bagpat | Sep 29, 2025 सोमवार को करीब साढे 12 बजे खेकडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक गांव में उनकी परचून की दुकान है। आरोप है कि विशेष समुदाय के आधा दर्जन युवक उनकी दुकान पर आकर पडोस की युवती का मोबाइल नंबर मांगते है। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। उन्होंने खेकडा थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।