मोहखेड़: प्रधान गोगरी मढ़ाई मेले में अहीरों की टोली संग थिरके, ढोल बजाते जनपद उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल
मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रधान गोगरी और कलकोट में मढ़ाई मेले का विशाल आयोजन किया गया जिसमें अहीरों की टोलियां के साथ पारंपरिक नृत्य और ढोल बजाते हुए जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा नजर आए वीडियो सोशल मीडिया पर आज दिन गुरुवार 30 अक्टूबर 5:00 बजे वायरल हो रहा है जो के कल दिन बुधवार का बताया जा रहा है।