इमामगंज: बोधी बिगहा थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
Imamganj, Gaya | Oct 16, 2025 बोधी बिगहा थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने गुरुवार की शाम 6.00 प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी नरेश साव, कारू साव एवं बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।