कर्वी: चित्रकूट पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से की चेकिंग
चित्रकूट-प्र0 नि0 कोतवाली मानिकपुर श्री प्रकाश व टीम ने शुक्रवार शाम 7 बजे कस्बे की मारकुंडी व तिगलिया तिराहा,बस स्टैंड में आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है, की चालक शराब की नशे में वाहन न चलाये, डिवाइस से उनके अंदर अल्कोहल की मात्रा को परखा जा रहा है, पॉजिटिव रिजल्ट आने पर उनपर कार्रवाई की गई है।