धमतरी: कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कड़ी निगरानी और तैयारियों को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में स्वच्छता, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।