नरसिंहगढ़: कुरावर: एचडीएफसी बैंक के नीचे चाय की होटल में आग, अफरा-तफरी मची
कुरावर में एचडीएफसी बैंक के नीचे बनी है चाय की दुकान में के सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के वाहन ने आग पर काबू पाया ।बताया जा रहा है की घटना शुक्रवार को शाम करीब 4:00 बजे की है।