हमीरपुर: कुरारा क्षेत्र के भौली गांव में युवक ने परिजनों से नाराज होकर खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार कुरारा थानाक्षेत्र के भौली गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक ने परिजनों से नाराज होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भौली गांव निवासी श्याम सिंह (25) पुत्र उमेश प्रताप।