शुजालपुर: आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न, शहर के सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी
शुजालपुर में 7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद (ईद-उल-अजहा) को लेकर प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अर्चना कुमारी और एसडीओपी निमेष देशमुख ने की। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, ईदगाह कमेटी और कुछ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। हालांकि, शहर के अन्य सामाजिक संगठनों और जिम्मेदार नागरिकों ने बैठक में शामिल न किए।