लूणकरणसर: क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लूणकरणसर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर–जामनगर एक्सप्रेस वे पर की गई सघन नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 1 किलो 930 ग्राम अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई मलकीसर के पास एक्सप्रेस वे पर की गई।