शांति की मिसाल: जैन समाज ने वापस लिया सड़क का नामकरण, राजसमंद में विवाद का हुआ अंत। राजसमंद में टीवीएस चौराहे से पानी की टंकी तक जाने वाली 50 फीट रोड के नामकरण का विवाद सुलझ गया है। आचार्य श्री महाश्रमण के आदेश पर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा को लिखित पत्र सौंपकर नामकरण का प्रस्ताव वापस ले लिया है।