व्याहुत समाज पोड़ैयाहाट के तीन मेधावी छात्र मंगलवार को अधिकारी बन गए। रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। संदीप कुमार भगत को ब्लॉक सप्लाई ऑफीसर ,प्रवीण कुमार भगत को CI और उत्तम कुमार भगत को JSA बनाया गया है। इसे लेकर समाज के सभी तबकों ने तीनों युवाओं को बधाइयां दी हैं।