घाट कुसुंभा: रोजगार मेले में 867 अभ्यर्थियों का पंजीकरण, 557 युवाओं को रोजगार मिला, घाट कुसुंभा प्रखंड कार्यालय में हुआ आयोजन
रोजगार मेले में 867 अभ्यर्थियों का पंजीकरण, 557 युवाओं को मिला रोजगार अवसर। गौरतलब है कि घाट कुसुंभा प्रखण्ड कार्यालय के निकट स्थित अंबेडकर भवन में शुक्रवार को जीविका परियोजना की ओर से रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। मेला में विभिन्न कंपनियों ने भाग लेते हुए कुल 867 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया तथा 557 युवाओं को चयनित कर जॉब ऑफर प्रदान किया।