जालौर: जालौर में जन समस्या, शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे MCH अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर गड्ढे में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल
Jalor, Jalor | Oct 10, 2025 जालौर शुक्रवार को सवेरे 9:00 बजे के करीब शहर के भीनमाल रोड स्थित mch अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक बड़े गड्ढे में विद्युत पोल लाया हुआ नजर आया यह विद्युत पोल निचले भाग में दरारें भी आ चुकी है लेकिन विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है वहीं सड़क के मुख्य किनारे गड्ढे से वाहन चालकों को भी खतरा मंडरा रहा है ले