सहसवान: दहगवाँ ब्लॉक क्षेत्र के गाँव बाजपुर में मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण के लिए जुटे भाजपा पदाधिकारी
आज SIR मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण के निमित्त सहसवान नगर के बाजपुर बूथ संख्या 432,433,434 प्राथमिक विद्यालय पर प्रवासी के रूप में नमित गुप्ता उपस्थित रहे कार्य को गति देने का काम किया हैं। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष बासित अली ,जितेंद्र सिंह जी,डॉ ईकान खान जी, BLO आदि ग्रामवासी मौजूद रहे । भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता लोगों के वोट बनबाने में जुटे हुये हैं।