नारायणपुर: बड़ेजम्हरी गांव में 17 साल के लड़के को सांप ने डसा, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने गंभीर स्थिति में बचाई जान
जिले में एक 17 साल के नाबालिग को सांप ने डस लिया। आंखें फेर ली, सांस फूलने लगी, उल्टियां हुईं, फेफड़ों में पानी भर गया था। वहीं 3 दिनों तक ICU में भर्ती रहा। डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच बचा ली। अब स्थिति ठीक है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला नारायणपुर जिले के बड़ेजम्हरी गांव का है।