करेरा: करैरा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कृष्णा गंज में शिक्षिका का सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित
करेरा-शास.एकी.मा. विद्या.कृष्णा गंज करेरा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती कमलेश व्यास 27 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई,श्रीमती व्यास के सेवानिवृत्ति पर विद्यालयीन स्टाफ ने एक आयोजन कर विदाई दी।वही छात्र छात्राओं ने फूल वर्षा कर विदाई दी। विदाई के अवसर पर शिक्षिका के पुत्र ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश दुबे भोला ने 20 हजार रू बच्चों को पेयजल के लिए दान दिए