बांसगांव: बेलीपार क्षेत्र के करवनियां टोला में रस्सी तोड़कर खेत में गई गाय को धारदार हथियार से मारा, मौत, एक हिरासत में
बेलीपार क्षेत्र के करवनियां टोला में रस्सी तोड़कर घर से गई गाय को गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मार दिया। इस हमले मे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रोजाना एक खेत में जाती थी जिससे नाराज होकर खेत मालिक ने वारदात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उधर, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा।