ग्राम पंचायत टिक टोली दुमदार में सचिन के द्वारा उड़ाई जा रही है कलेक्टर के आदेश की धज्जियां। जानकारी के अनुसार बता दें कि कलेक्टर महोदय के द्वारा आदेश किया गया था सोमवार से शुक्रवार तक सभी पंचायत सचिव अपने-अपने पंचायत भवन पर बैठकर लोगों की समस्या सुनेंगे लेकिन टिक टोली दुमदार के सचिव समय पर नहीं पहुंचते पंचायत में और नहीं सुनते लोगों की समस्या।