प्रतिबंधित अर्जुन वृक्षों की मांग इतना बढ़ गया है की लकड़ी माफिया कुछ भी कर किस काटकर मोटा पैसा छापने में जुटे हुए हैं दिन तो छोड़ो अब पकड़े जाने के डर से लकड़ी माफिया रात के अंधेरे में वृक्षों को काटकर रात के अंधेरे में ही उसे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोड कर आरा मिलों में खपा रहे हैं जिसका भंडाफोड़ अधिकारियों के द्वारा किया गया है।