चास: सेक्टर-9 बड़ा खटाल मस्जिद के पीछे मारपीट मामले में केस दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल
Chas, Bokaro | Oct 16, 2025 बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 बड़ा खटाल मस्जिद के पीछे स्थित इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।गुरुवार समय लगभग साढ़े तीन बजे राहुल कुमार नामक युवक ने बताया कि वह अपने घर की सुरक्षा के लिए दीवार पर बीते दिनों कैमरा लगा रहा था, तभी रंजीत यादव और उसके परिवार के लोग आकर कैमरा हटाने की धमकी देने लगे।