सांगोद: देवली क्षेत्र में पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने किया जनसंवाद, बच्चों को सही से नहीं पढ़ाने पर टीचर्स को लगाई फटकार
Sangod, Kota | Oct 10, 2025 सांगोद. विधानसभा के देवली क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर खजूरी, ठीकली, खडीपुर, आल्याहेडी, उमरहेड़ी, कचोलिया, खेड़ली काकुनिया, गरमोडी, बालूहेड़ा, पालाहेड़ा, रूपाहेड़ा आदि गावों में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम चौपाल कर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। ग्राम उमरखेड़ी में जनसंवाद करते हुए लोगों ने टीचर की शिकायत की