प्रतापगढ़: धीरगंज एवं विश्वनाथगंज के मध्य रेलवे ट्रैक बंद रहने से आवागमन में परेशानी, दो दिन का काम एक दिन में पूरा
प्रयागराज अयोध्या रेलमार्ग पर धीरगंज एवं विश्वनाथगंज के मध्य लाइन की मरम्मत कार्य के चलते आवागमन बंद रहा। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। दो दिन का काम एक दिन में पूरा कर लिया गया। मानधाता - देल्हूपुर रेलमार्ग पर गेट संख्या 57 - सी आज सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक बंद रहा। जिससे आवाज गण में पूरे दिन परेशानी बनी रही।