नारनौल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के दिग्गज नेता
सोमवार को जब राव नरेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। तो दक्षिणी हरियाणा के अनेक कद्दावर नेता कार्यक्रम से दूरी रखें रहे। इनमें पूर्व सीपीएस और महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव दान सिंह, रेवाड़ी के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और उनके पुत्र, पूर्व विधायक चिरंजीव राव का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।