रॉबर्ट्सगंज: उरमौरा क्षेत्र में जांच के लिए निजी अस्पताल आई महिला की मौत, हुआ हंगामा
उरमौरा क्षेत्र में शनिवार सुबह 11 बजे निजी अस्पताल में आई महिला की मौत हो गयी।कोन थाना क्षेत्र की निवासी महिला इंदु देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन भवनाथ पुर में हुआ था, परिजनसुरेश चैनकला रमुआ थाना रमुआ जिला गढ़वा ने कहा कि गढ़वा में ही ऑपरेशन हुआ था जिसमे 25 हजार रु० भी दिया गया था परिजनों द्वारा रो रो के बुरा हाल हो गया है। महिला को दिक्कत होने लगा।