मण्डरायल: मंडरायल निवासी व्यक्ति का शव अलवर जिले में मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी
मंडरायल गांव व्यक्ति का शव अलवर जिले में मिलने से क्षेत्र में संचालित फैल गई।अरावली विहार थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह ने मंगलवार सुबह 11:00 बताया कि मंडरायल निवासी जयवीर पुत्र राजीवर सिंह का उमृ 52 साल का शव अलवर शहर में काली मोरी के पास स्थित भारद्वाज मिष्ठान भंडार के बाहर मिला है।मृतक के पास दवाओं के कागज व आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान हो गई।