सिकराय: मोरेड गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई पर तेजाब फेंका, भतीजा भी झुलसा; जमीनी विवाद में तार हटाने को लेकर हुआ था झगड़ा
Sikrai, Dausa | Oct 11, 2025 बिजली का तार हटाने के विवाद में एक युवक ने अपने भाई और भतीजे पर तेजाब फेंक दिया। इसमें पिता-पुत्र का चेहरा और हाथ झुलस गए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है। घायलों का इलाज जारी है। मामला दौसा के मानपुर थाना इलाके के मोरेड गांव की जोगी ढाणी का शनिवार सुबह 8 बजे का है। मानपुर थाना SHO ने बताया- मोरेड गांव की जोगी ढाणी में हुआ था झगड़ा।