घुमारवीं: सेऊ गाँव में महिला पर डंडे से हमला, मामला दर्ज
घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेऊ के गाँव सेऊ में मंगलवार देर शाम एक मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गाँव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उस पर पड़ोसी व्यक्ति ने डंडे से हमला किया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी थी। बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।