सेंवढ़ा के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह आज रविवार 3 बजे कुमहेड़ी हनुमानजी मंदिर पर आयोजित श्री राम कथा में सम्मिलित हुए साधु संतों को साल श्री फल एवं पुष्प हार पहनकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया एवंपंडाल में बैठक कर श्रीराम कथा प्रवचन का रसपान किया मंच से संबोधित करती हुई कहा कि श्री राम कथा व्यक्ति को आदर्श जीवन के लिए प्रेरणा देती है