सीकर: धोद रोड सहित कई इलाकों में चिकित्सा विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 839 किलोग्राम अवधि पार खाद्य सामग्री कराई नष्ट
Sikar, Sikar | Oct 8, 2025 सीकर के धोद रोड सहित कई इलाकों में चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण किया। बुधवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 839 किलोग्राम अवधि पार खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया वहीं 12 खाद्य वस्तुओं के सैंपल लेकर जयपुर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे।